EPFO Subscribers सात स्टेप में कर सकते हैं UAN Activate, जानें पूरा प्रॉसेस - News Summed Up

EPFO Subscribers सात स्टेप में कर सकते हैं UAN Activate, जानें पूरा प्रॉसेस


EPFO Subscribers सात स्टेप में कर सकते हैं UAN Activate, जानें पूरा प्रॉसेसनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। EPFO देश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के पीएफ को मैनेज करता है। ईपीएफओ आपके पीएफ एवं पेंशन के फंड को मैनेज करता है। ऐसे में EPFO Subscribers अक्सर विभिन्न सेवाओं के लिए ईपीएफओ से संपर्क करते हैं। हालांकि, UAN यानी की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के आने के बाद ईपीएफओ सेवाएं आसान हो गई हैं। ईपीएफओ सब्सक्राइबर को ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए UAN को एक्टिवेट करना पड़ता है। बहुत से लोग इस बात को लेकर संशय में रहते हैं। हालांकि, महज सात स्टेप में ऐसा संभव है।UAN Activate करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस1. इसके बाद 'Our Services' टैब पर जाइए और 'For Employees' पर क्लिक कीजिए।3. अब 'Member UAN/ Online Services' पर क्लिक कीजिए।4. इसके बाद दाहिने तरफ 'Important Links' के नीचे 'Activate your UAN' पर क्लिक कीजिए।Activate your UAN in just 7 simple steps👍#EPFO pic.twitter.com/MX9MqqCwE4 — EPFO (@socialepfo) January 27, 20205. अब UAN, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा जैसी जरूरी जानकारी इंटर करने के बाद 'Get Authorization pin' पर क्लिक कीजिए। अब आपको रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।6.


Source: Dainik Jagran January 27, 2020 14:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */