INX मीडिया मामले में पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ईडी दफ़्तर पहुंच गए हैं. आरोप है कि चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते INX मीडिया समूह को विदेशों से रक़म हासिल करने के लिए जो मंज़ूरी दी, उसमें अनियमितताएं हुईं. गुरुवार को INX मीडिया मामले में उनसे भी ईडी ने 6 घंटे की पूछताछ की थी. समझा जाता है कि मामले में दूसरे आरोपियों एवं गवाहों के कुछ बयानों को लेकर उनसे पूछताछ हुई. ईडी ने मामले की जांच के लिए मई 2017 में मामला दर्ज किया था.
Source: NDTV February 08, 2019 06:22 UTC