Dewas District News: विवाह का दबाव बनाया, नाबालिग से की छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकी - News Summed Up

Dewas District News: विवाह का दबाव बनाया, नाबालिग से की छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकी


Dewas District News: विवाह का दबाव बनाया, नाबालिग से की छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकीDewas District News थाना प्रभारी लोकेशसिंह से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का परिवार कुछ महीनों पहले कांटाफोड़ छोड़कर बागली क्षेत्र में आ गया था।HighLights बागली थाने में नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज आरोपित पीड़िता से विवाह करने के लिए दवाब बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित की तलाश की जा रही है।Dewas District News: छतरपुरा (बागली), देवास। शनिवार को बागली थाने में नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज हुआ। आरोपित दूसरे समुदाय का है और पीड़िता से विवाह करने के लिए दवाब बनाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था।थाना प्रभारी लोकेशसिंह से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का परिवार वर्तमान में अपने मामा के घर पर निवास कर रहा है। परिवार कांटाफोड़ थाना क्षेत्र का निवासी है और आरोपित इरशाद पुत्र हाफ़िज कुरैशी भी कांटाफोड़ में ही निवास करता है।पीड़िता का परिवार कुछ महीनों पहले कांटाफोड़ छोड़कर बागली क्षेत्र में आ गया था। इस दौरान आरोपित इरशाद पीड़िता पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपित पर छेड़छाड़ सहित जान से मारने की धमकी देने और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, उसकी तलाश की जा रही है।


Source: Dainik Jagran January 29, 2024 11:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */