देवप्रयागउत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से शांता नदी मे आए उफान से नगर के शांति बाजार मे तबाही आ गई। यहां स्थित आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गईं। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ता और पुलिया पूरी तरह से बह गया। मलबे में किसी के दबने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।हालांकि कोरोना कर्फ्यू के कारण आई टी आई सहित तमाम दुकानों के बन्द रहने से भारी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें मंगलवार शाम करीब चार बजे दशरथ पहाड़ पर बादल फटने से यहां से निकलने वाली शांता नदी में उफान आ गया। बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी में मिलती है। उफान के साथ आये भारी बोल्डरों ने यहाँ शांति बाजार में तबाही मचा दी। यहां मौजूद आई टी आई की तीन मंजिला बिल्डिंग इसकी जद में आ गयी। यहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मी दीवान सिह ने कूद कर अपनी जान बचाई।कोरोना कर्फ्यू न होता तो होती बड़ी जनहानिबाजार में कम्प्यूटर सेंटर, बैंक, बिजली, फोटो आदि की दुकानें भी ध्वस्त हो गयी। उधर शांता नदी पर बनी पुलिया ,रास्ता सहित उससे सटी ज्वैलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकाने भी उफान की भेट चढ़ गयी। शांति बाजार में लगभग करोडो के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस को यहां अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नही है। अगर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति नही होती तो यहां बड़ी संख्या में जन हानि हो सकती थी।
Source: Navbharat Times May 11, 2021 14:36 UTC