इसके बारे में तो हम पहले भी बता चुके हैं -जी हां, डेंगू से बचाव और डेंगू होने पर इस संक्रमण से निजात दिलाने में पपीते के पत्ते (Papaya Leaves) आपके लिए काफी लाभकारी रहेंगे। क्योंकि पपीते के पत्तों से बना काढ़ा और जूस पीने से गिरती प्लेटलेट्स को बढ़ाया जा सकता है...इस तरह बनाएं पपीते के पत्तों का जूस -सबसे पहले पपीते के दो पत्तों को अच्छी तरह धुल लें और इन्हें महीन तरीके से काट लें। -अब आप मध्यम आकार का आधा पपीता लें और उसे छोटे टुकड़ों में काट लें। -इस जूस में तीन चम्मच नींबू रस या आधा कप संतरे का जूस मिला लें। -अब आप इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर ग्राइंडर में डालें और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीस लें। -तैयार जूस को ताजा-ताज पी लें। आप इस जूस को दिन में दो बार पी सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि हर बार फ्रेश जूस तैयार करके ही पिएं।नारियल पानी -डेंगू आमतौर पर शरीर में डिहाइड्रेशन पैदा करता है। इस स्थिति में शरीर को सूखे के रोग से बचाने के लिए नारियल पानी का लगातार सेवन करना चाहिए। -नारियल पानी प्राकृतिक पोषक तत्वों का खजाना होता है। डेंगू के रोगियों को आमतौर पर मन खराब होना, मितली आना जैसी समस्याएं होती हैं। नारियल पानी इन समस्याओं से भी बचाता है।अनार खाएं -अनार में प्राकृतिक तौर पर मिनरल्स और पोषक तत्व होते हैं। अनार के सेवन से शरीर में खून की कमी भी नहीं होती है और लगातार शरीर में ऊर्जा भी बनी रहती है। -अनार में आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ाता है। इससे शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बना रहता है। इन कारणों से शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या बनी रहती है।
Source: Navbharat Times August 25, 2020 16:37 UTC