Delivery Boy Attempts For Rape In Noida: डिलिवरी बॉय ने महिला से किया रेप का प्रयास, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश - News Summed Up

Delivery Boy Attempts For Rape In Noida: डिलिवरी बॉय ने महिला से किया रेप का प्रयास, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश


दिग्गज ऑनलाइन कंपनी के डिलिवरी बॉय पर कस्टमर ने रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ई-रिटेल कंपनी ऐमजॉन का 30 वर्षीय डिलिवरी बॉय सोमवार को महिला के फ्लैट पर सामान वापस लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान उसकी महिला से बहस हुई और उसने रेप की कोशिश की। इस घटना के साथ ही अब सोसाइटियों में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।43 साल की महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि कथित तौर पर डिलिवरी बॉय ने उसे हिप्नोटाइज कर दिया था। इसके बाद महिला जब अपने होश में आईं तो उन्होंने देखा कि आरोपी अपनी पैंट उतार रहा था। महिला ने इसके बाद मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस से दर्ज शिकायत में भी महिला ने हिप्नोटाइज करने की बात कही है।स्क्रीनिंग मेकेनिज्म को लेकर दिल्ली और आसपास के शहरों की सोसाइटियों पर सवाल उठते हैं, जहां अकसर डिलिवरी बॉय आते-जाते रहते हैं।एक निजी कंपनी में काम करने वाली 43 वर्षीय कस्टमर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने ऐमजॉन से एक प्रॉडक्ट खरीदा था, जिसमें 5 छोटे-छोटे बॉक्स शामिल थे। उसने इन्हें वापस करने की कंपनी से रिक्वेस्ट की थी।महिला ने बताया कि भूपेंद्र पाल नाम का पिक-अप एजेंट उसके फ्लैट पर पहुंचा था। उसने सोसायटी के एंट्री रजिस्टर पर भी अपना नाम दर्ज कराया था। आरोप लगाने वाली महिला की बहन ने बताया कि डिलिवरी एजेंट ने कथित तौर पर उसे बेहोश कर दिया था। वह जब होश में आई तो डिलिवरी बॉय उसके सामने खड़ा था और उसकी पैंट नीचे थी। इसके बाद महिला मदद के लिए चिल्लाई और वह भाग निकला।


Source: Navbharat Times October 09, 2019 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */