उरी में सोते हुओं पर गोली चलाई,हिम्मत न थी तुम्हारी दो दो हाथ दिखाने की! कायरों के देश के कायर हो तुम,इंडियन आर्मी की तरह दम न था तुममें सर्जिकल स्ट्राइक कराने कीचालिस मारे ना तुमने? इंतजार करो,जल्द कराने आएंगे तुम्हे गिनती हज़ारों की! तुम PAK हो, हम HIND है,बच्चों राह देखना अपने बाप के आने की! रक्त का समंदर हैखामोशी का खंडहर है, वक्त का बवंडर हैआघात कुछ ऐसा हुआ कि खंजर दिल मे चुभ गएभाव न जाने कहां खो गए, ओर शब्द निशब्द हो गएकैसे दे श्रद्धांजलि उन्हें, जो पलभर में सो गए
Source: Navbharat Times February 17, 2019 02:33 UTC