विस, नई दिल्ली : नॉर्थ-ईस्ट जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब के सात हजार 248 पव्वे बरामद किए गए हैं। दोनों को नंद नगरी इलाके से पकड़ा गया है। इनके पास से एक मिनी ट्रक और एक कार जब्त की गई हैं। इन्हीं गाड़ियों में मुलजिम अवैध शराब की स्मगलिंग करके दिल्ली ला रहे थे।डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गिरफ्तार मुलजिमों में 27 साल का प्रेम कुमार और 33 साल का सोमबीर हैं। प्रेम सीतामढ़ी, बिहार का और सोमबीर बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। इनमें से एक को ताहिरपुर टी-पॉइंट से और दूसरे को नंदनगरी 212 बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया है। इनकी गाड़ियों में अवैध शराब भरी हुई थी।
Source: Navbharat Times November 17, 2019 02:26 UTC