चेन्नैइन की जीतकोलकाता : चेन्नैइन एफसी ने एटीके के चार जीत के क्रम पर विराम लगाते हुए आईएसएल मैच में संडे को 3-1 से जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। एटीके की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है, लेकिन इस हार से टीम की एएफसी चैंपियंस लीग के लिए क्वॉलिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। एफसी गोवा की टीम ने टॉप पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है, जबकि सिर्फ एक लीग मैच बचा है।
Source: Navbharat Times February 17, 2020 02:26 UTC