बार्सिलोना : कोरोना वायरस को लेकर फैले डर के कारण स्पेन के बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) को आखिरकार कैंसल कर दिया गया है। प्रमुख आयोजक जीएसएमए ने कहा है कि दुनियाभर में इस वायरस को लेकर बढ़ी यात्रा संबंधी चिंताओं और दूसरे कारणों से इवेंट आयोजित करना नामुमकिन हो गया था। 24 से 27 फरवरी तक होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल मेले से पहले ही कई बड़ी कंपनियां बाहर हो गई थीं। इनमें अमेजॉन, फेसबुक, वोडाफोन, नोकिया, एलजी और वीवो प्रमुख हैं। इसके बाद से ही यह माना जा रहा था कि एमडब्ल्यूसी कैंसल हो सकता है।
Source: Navbharat Times February 14, 2020 02:26 UTC