Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल - News Summed Up

Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल


Delhi Pollution Level दिल्ली और नोएडा में आज वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। कोहरे और धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आगे जानिए आखिर आज कहां पर कितना एक्यूआई रहा है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई की स्थिति थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज दिल्ली के इलाकों का AQI 400 से नीचे रहा है, जो कि पिछले कई दिनों से 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। आज कोहरे से थोड़ी मिली राहतबता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है। आज कहां कितना रहा AQI सोनिया विहार दिल्ली 321 अलीपुर दिल्ली 206 पंजाबी बाग दिल्ली 334 ITI शारदा दिल्ली 327 लोनी नई दिल्ली 324 नई दिल्ली 285 नोएडा सेक्टर-1 385 गाजियाबाद 374 फरीदाबाद हरियाणा 361 दिल्ली में कल कैसा था हाल बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है।


Source: NDTV November 20, 2024 11:16 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...