गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार काे नई दिल्ली से वीडियाे काॅन्फ्रेंिसंग के जरिये लद्दाख के लिए “विंटर ग्रेड डीजल’ का शुभारंभ िकयाइंडियन ऑयल काॅरपाेरेशन की पानीपत रिफाइनरी ने विंटर ग्रेड डीजल विकसित किया हैDainik Bhaskar Nov 18, 2019, 04:47 AM ISTनई दिल्ली . गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार काे नई दिल्ली से वीडियाे काॅन्फ्रेंिसंग के जरिये लद्दाख के लिए “विंटर ग्रेड डीजल’ का शुभारंभ िकया। लद्दाख में सर्दियाें के िदनाें में तापमान माइनस 25 से माइनस 30 िडग्री सेंटीग्रेड तक चला जाता है। एेसे में डीजल तरल रूप में नहीं रह पाता। क्षेत्र की इस बड़ी समस्या काे देखते हुए इंडियन अाॅइल काॅरपाेरेशन (अाईअाेसीएल) की पानीपत िरफाइनरी ने विंटर ग्रेड डीजल वकसित िकया है। इस डीजल काे माइनस 33 िडग्री तापमान में भी इस्तेमाल िकया जा सकता है। यह इतने कम तापमान में भी अपनी तरलता नहीं खाेता। इस माैके पर शाह ने कहा कि इस कदम से लद्दाख में पर्यटन बढ़ेगा अाैर अर्थव्यवस्था बेहतर हाेगी।केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल भी मौजूद थे। प्रधान ने कहा िक लद्दाख में सर्दियाें के माैसम में सभी टैक्सियां थम जाती थीं क्याेंिक डीजल जम जाता था। अब विंटर ग्रेड डीजल का इस्तेमाल िकया जा सकेगा।50 हजार कराेड़ रुपए के िवकास प्राेजेक्ट शुरूशाह ने कहा कि लद्दाख के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार कराेड़ रुपए के िवकास प्राेजेक्ट शुरू कर िदए हैं। इसके तहत ऊर्जा, साेलर एनर्जी, िशक्षा अाैर पर्यटन के क्षेत्र में काम िकए जा रहे हैं। शाह ने यह भी कहा कि क्षेत्र की िवशेष जरूरताें के ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने एेसा प्रावधान िकया है कि लद्दाख के िलए अावंिटत बजट लैप्स नहीं हाेगा।एेसा है डीजलनए डीजल काे बायाेडीजल के मिश्रण (करीब 5 प्रतिशत) से विकसित िकया गया है। इससे कम तापमान में भी डीजल का प्रदर्शन बेहतर हाेता है। यह बीएस6 वाहनाें के िलए उपयुक्त है। पानीपत से इस ब्रांड की पहली बैच की अापूर्ति लद्दाख काे कर दी गई है। इसकी कीमत का खुलासा नहीं िकया गया है।
Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 19:18 UTC