Earthquake News: दिल्ली में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रताEarthquake: भूकंप आए तो घबराए नहीं, इन बातों का रखें हमेशा ध्यानदिल्ली के कई हिस्सों में 2.2 की हल्की तीव्रता का आया भूकंप : राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्रभूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक को बताया गया है. गौरतलब हैै कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है, उसके बाद से देश की राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में दो-तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं मिली है. पिछले करीब एक माह में यह चौथी बार है जब दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के अपने अनुभव शेयर किए और जल्द ही #Earthquake टॉप ट्रेंड बन गया.
Source: NDTV May 29, 2020 15:49 UTC