खास बातें जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है सीएम प्रत्याशी का ऐलान सीएम प्रत्याशी को लेकर बीजेपी पर हमलावर रही है आप एक नेता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने इसके लिए मन बना लिया हैभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जनवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. बता दें, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पार्टी को घेरने का प्रयास करती रहती है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए शीघ्र ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की संभावना है. बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘हमारे शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के एक नेता को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने का मन बना लिया है. इस फैसले को जनवरी के पहले सप्ताह में सार्वजनिक किए जाने की संभावना है.'
Source: NDTV December 31, 2019 17:15 UTC