Delhi: एकतरफा आशिक ने ऑफिस में युवती का गला रेता, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान - News Summed Up

Delhi: एकतरफा आशिक ने ऑफिस में युवती का गला रेता, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्यार और शादी के प्रस्ताव को ठुकराने से नाराज एक युवक ने कंपनी के कार्यालय में ही 19 साल की लड़की का चाकू से गला काटने की कोशिश की, लेकिन सहकर्मियों ने बीच-बचाव कर लड़की को हमलावर के चंगुल से छुड़वा लिया।घालय अवस्था में लड़की को अस्पताल भर्ती कराया। इसी दौरान युवक ने कार्यालय में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल से उसे छुट्टी मिल गई है।लड़का और लड़की डिजाइनिंग से जुड़ी कंपनी में दोनों काम करते थे। यह सनसनीखेज घटना बेगमपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर को हुई।पुलिस ने बताया कि कल शुक्रवार दोपहर पुलिस को सेक्टर-24 से पीसीआर कॉल आई कि एक युवती पर चाकू से हमला हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचने पर बताया गया कि लड़की को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसी दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि जिस अमित नामक युवक ने लड़की पर चाकू से हमला किया है, उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और अस्पताल ले लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की पहचान जेजे कालोनी सेक्टर-25 रोहिणी निवासी अमित(24) के रूप में हुई। अमित रोहिणी सेक्टर-24 में अपनी बड़ी बहन और बहनोई की स्टाल डिजाइनिंग कंपनी में काम करता था। इसी कंपनी में जिस लड़की पर हमला हुआ, उस समेत चार महिलाएं काम करती हैं।पुलिस ने बताया कि कंपनी में काम करने के दौरान अमित लड़की से मिलता था। अमित ने कई बार लड़की को दोस्ती और शादी का प्रस्ताव भी दिया। लेकिन लड़की ने मना कर दिया। शुक्रवार दोपहर अमित के साथ लड़की व अन्य युवतियां कार्यालय में मौजूद थीं। अमित ने उक्त लड़की से दोस्ती का प्रस्ताव दिया, मना करने पर वह रसोई में चला गया और वहां से चाकू लेकर आया।उसने युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया। वहां मौजूद युवतियों ने अमित को पकड़ लिया। हमले के बाद लड़की भागकर बेसमेंट में चली गई। अमित ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। सहकर्मी लड़की को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।


Source: Dainik Jagran June 04, 2023 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */