देहरादून, ब्यूरो: न्यू इयर के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लेकिन, कम से कम दून में ट्रैफिक को लेकर लोगों की चिंताएं सताने लगी हैं। वहीं, सीएम ने अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट किया है कि 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक पूरे स्टेट में ट्रैफिक मैनेजमेंट पर स्पेशल फोकस रहे। बेहतर कानून व्यवस्था के साथ ही ये भी सुनिश्चित हो कि पर्यटकों और आगन्तुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस नियमित रात्रिकालीन गश्त करे और पुलिस के अधिकारी भी कानून व्यवस्था व ट्रैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए समय-समय पर क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।सीएम की ओर से दिए गए निर्देश-आपराधिक कृत्य करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा-राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए-प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा मजबूत रहे।-पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो व वाहनों का अनियंत्रित संचालन न हो।-शराब पीकर गाड़ी चलाने पर विशेष निगरानी रखी जाए।-शराब के ठेकों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था समुचित रहे।-देवभूमि आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा व आतिथ्य का रखा जाए पूरा ध्यान।-सुनिश्चित हो कि चैकिंग के नाम पर आम जनता व टूरिस्ट को अनावश्यक परेशान न किया जाय।-स्टेट में स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्ति व विंटर यात्रा मैनेजमेंट के लिए हो ठोस व्यवस्था हो।दून में अतिक्रमण पर सख्ती होसीएम ने कहा कि दून में जिन स्थानों पर सड़कों पर अतिक्रमण की समस्याएं आ रही हैं। उन्हें सख्ती से हटाया जाए। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन व एमडीडीए टास्क फोर्स बनाकर सड़कों से निरंतर अतिक्रमण हटायें। अन्य जिलों में भी जहां सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या है, इस पर लगातार कार्रवाई हो। निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर होटल व रिजॉर्ट रिसार्ट्स में भी फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा जाए। ये सुनिश्चित हो कि किसी भी प्रकार की घटना की स्थिति में पुलिस 5 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचे।व्यवस्थाएं सुचारू रहेसीएम ने निर्देश दिये कि विंटर सीजन यात्रा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं। पर्यटकों की सुविधा के लिए जानकारी केन्द्रों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जन सुविधाओं को देखते हुए स्ट्रीट लाइट व शीतकाल को देखते हुए अलाव की पर्याप्त व्यवस्था भी हो। सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान रहे और प्लास्टिक मुक्ति के लिए अभियान चले। जिसके लिए मुहिम में सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही आम लोगों से भी सहयोग लिया जाए।dehradun@inext.co.in
Source: Dainik Jagran January 02, 2026 21:23 UTC