Dehradun News: प्रमुख विभागों की वेबसाइट हुई सुचारू - News Summed Up

Dehradun News: प्रमुख विभागों की वेबसाइट हुई सुचारू


देहरादून,(ब्यूरो): स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की गई प्रमुख विभागों की वेबसाइटों को रविवार को सुचारू कर दिया गया है। इसके तहत अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, चारधाम रजिस्ट्रेशन जैसी मुख्य साइट को सुचारू कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार को सीएम हेल्पलाइन को सुचारू कर दिया गया था।सीएम ने दिए थे निर्देशदरअसल, 2 अक्टूबर को स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण उत्तराखंड शासन की कई महत्वपूर्ण साइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। शनिवार को राजस्थान से दून लौटने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एनआईसी, आईटीडीए, पुलिस विभाग आदि के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। सीएम ने सोमवार तक सभी साइट्स के सुचारू संचालन के निर्देश दिए थे।आईटीडीए डायरेक्टर ने दी जानकारीआईटीडीए की डायरेक्टर निकिता खंडेलवाल ने जानकारी दी कि सीएम के के निर्देशों के क्रम में सभी प्रमुख साइट्स को सुचारू कर दिया गया है। बताया, 5 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन व स्टेट पोर्टल जैसी सुविधाएं सुचारू कर दी गयी थी। जबकि, रविवार को सभी सेवाएं जैसे अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, चारधाम रजिस्ट्रेशन सभी को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी डाटा लॉस का कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया। सभी डेटा सुरक्षित है।2034 कॉल्स में से 1879 दर्जबताया, सीएम हेल्पलाइन में पिछले दो दिन में करीब 2034 कॉल्स में से 1879 को वापस दर्ज कर लिया गया है। जिसमें लोगों को कॉल बैक किया गया और इसमें से 600 से अधिक शिकायतें दर्ज कर दी गई हैं।dehradun@inext.co.in


Source: Dainik Jagran October 07, 2024 14:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...