Dehradun News: कनिष्ठ सहायक व ब्लाॅक समन्वयक के वेतन रोकने के निर्देश - News Summed Up

Dehradun News: कनिष्ठ सहायक व ब्लाॅक समन्वयक के वेतन रोकने के निर्देश


{"_id":"6735202cb2c148a4ec05db14","slug":"instructions-to-stop-salary-of-junior-assistant-and-block-coordinator-vikas-nagar-news-c-5-1-drn1013-546899-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: कनिष्ठ सहायक व ब्लाॅक समन्वयक के वेतन रोकने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनमुख्य विकास अधिकारी ने सहसपुर ब्लाॅक मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कनिष्ठ सहायक व ब्लाॅक समन्वयक के वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यालय में तैनात प्रभारी लेखाकार को मूल तैनाती स्थल पर भेजने व सहायक लेखाकार को कार्यभार सौंपने के भी निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सहसपुर में ब्लाॅक मुख्यालय स्थित विकासखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय व सहकारिता कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड अधिकारी को प्रतिदिन पंजिका का अवलोकन करने को कहा। विकासखंड परिसर स्थित इंदिरा अम्मा भोजनालय की व्यवस्थाओं को भी देखा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे


Source: NDTV November 13, 2024 22:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...