Dehradun News: आईएमए कैडेट की मौत - ima cadet death - News Summed Up

Dehradun News: आईएमए कैडेट की मौत - ima cadet death


देहरादून, सात मई (भाषा) यहां स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के एक ‘जैंटलमैन’ कैडेट की अभ्यास के दौरान चोट लगने से मृत्यु हो गयी। यहां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमोल रावल कल रात रात्रि अभ्यास के लिये सहसपुर लांघा रोड स्थित नाहर नामक स्थान पर गए थे जहां उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे गड्ढे में गिर गया । गड्ढे में गिरने से उसके सर पर काफी गंभीर चोटें आई और उसे उपचार के लिये तत्काल सैन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। रावल हरियाणा के करनाल का रहने वाला था ।


Source: Navbharat Times May 07, 2019 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */