Debt Funds Return: बैंक एफडी से भी अधिक रिटर्न दिया है इन 3 डेट फंड्स ने, जानिए निवेशकों को हुआ कितना फायदा! - News Summed Up

Debt Funds Return: बैंक एफडी से भी अधिक रिटर्न दिया है इन 3 डेट फंड्स ने, जानिए निवेशकों को हुआ कितना फायदा!


1- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बॉन्ड फंड इस फंड ने पिछले 1 साल में 8.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन सालों में इन फंड ने 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। अच्छी बात तो ये है कि इस फंड में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, बिल्कुल सरकारी सिक्योरिटीज की तरह। बल्कि इसके पोर्टफोलियों में 26 फीसदी हिस्सा तो सरकारी सिक्योरिटीज का ही है। तो अगर आप बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं। इस फंड को क्रिसिल ने भी 4 स्टार की रेटिंग दी हुई है।2- एचडीएफसी मीडियम टर्म डेट फंड इस फंड ने पिछले साल 9.77 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 3 साल में इस फंड ने 8.22 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फंड को भी क्रिसिल ने 4 स्टार की रेटिंग दी हुई है। इस फंड ने ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी, सरकारी सिक्योरिटीज, मुथूट फाइनेंस डिबेंचर्स, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस आदि में निवेश किया है। अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो महज 5000 रुपये में ही निवेश कर सकते हैं।3- एक्सिस स्ट्रेटेजिक बॉन्ड फंड इस फंड ने पिछले 1 साल में 9.16 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 सालों में फंड ने 8 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सिस स्ट्रेटेजिक बॉन्ड फंड को भी क्रिसिल और वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार की रेटिंग दी है। इसके पोर्टफोलियो में 25 फीसदी की हिस्सेदारी सरकारी सिक्योरिटीज में है। यानी अगर आप चाहें तो इसमें भी निवेश कर के बैंक एफडी से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।


Source: Navbharat Times May 09, 2021 11:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */