फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तब्बू (Tabbu) अहम भूमिका निभा रहें हैं. फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन की उम्र 50 साल और राकुल प्रीत को 24 साल का दिखाया गया है. जावेद फिल्म में अजय देवगन के दोस्त का किरदार निभा रहें हैं जो कि अपने दोस्त को उम्र के अंतर को समझाते हुए नजर आता है. ये दोनों लगभग रकुल प्रीत की उम्र के हैं. 'सिंघम', 'गोलमाल' जैसी फिल्में देने वाले अजय देवगन की ये मोस्ट अवेटिड फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Source: NDTV May 16, 2019 12:22 UTC