डायरेक्टर इस विषय को उठाते हुए इस बात को भूल ही गए कि वे तीन लोगों के रिश्तों को लेकर फिल्म गढ़ रहे हैं. सोनिया गांधी ने शुरू की गठबंधन की कवायद, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- 23 मई को शोक सभा...'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' की कहानी 50 साल के अजय देवगन की है जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है. अजय देवगन को 26 साल की रकुल प्रीत से इश्क हो जाता है. पहला हाफ कुछ हंसाता है लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगता है कि डायरेक्टर को समझ नहीं आ रहा है कि जो रायता उन्होंने फैलाया है, उसे कैसे समेटे. ऐसे में 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' निराश करती है.
Source: NDTV May 17, 2019 07:18 UTC