ग्रुप ने बताया कि वह अगले कुछ सालों में राज्य में करीब 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा. WEF 2026 में रखा महाराष्ट्र का बड़ा निवेश प्लानदावोस में WEF की बैठक के दौरान Adani Group ने कहा कि यह निवेश योजना एविएशन, क्लीन एनर्जी, शहरों के विकास, डिजिटल प्लेटफॉर्म और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में की जाएगी. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के निदेशक प्रणव अदाणी ने भारत की बढ़ती डिजिटल ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि. साथ ही भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस विदेशी निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है." उनका कहना है कि निवेश के बिना हमारे युवाओं के लिए नौकरियां पैदा नहीं होंगी, इसलिए सरकार ऐसे सभी प्रोजेक्ट्स को समर्थन देगी.
Source: NDTV January 21, 2026 04:44 UTC