Dairy Business Tips: यदि आप भी भैंस पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए मुर्रा नस्ल की भैंस अच्छा विकल्प हो सकती है. इस बिजनेस को करने के लिए पशुपालक भैंस की अलग-अलग नस्लों को चयन करते हैं, जिससे कम समय में अधिक कमाई की जाए. यदि आप भी भैंस पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए मुर्रा नस्ल की भैंस अच्छा विकल्प हो सकती है. लाखों में होगी कमाईआपको बता दें, अन्य नस्लों की भैंस की अपेक्षा मुर्रा भैंस का दूध वसा व एसएनएफ से भरपूर होता हैं. वहीं एक महीने में 27,000 रुपये और एक साल में 3,24,000 रुपये की कमाई केवल दूध से की जा सकती है.
Source: Dainik Jagran May 19, 2024 16:29 UTC