5/9 राशिद ने 1 ही ओवर में दिए 2 झटकेस्पिनर राशिद खान ने दिल्ली को पारी के 15वें ओवर में 2 झटके दिए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर कोलिन मुनरो (14) और चौथी गेंद पर अक्षर पटेल (0) को शिकार बनाया। इसके बाद 19वें ओवर में भी भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके। उन्होंने रदरफोर्ड (9) को पहली ही गेंद पर नबी के हाथों कैच कराया। फिर पांचवीं गेंद पर ऋषभ पंत (49) को भी नबी ने लपका। अमित मिश्रा को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के चलते अंतिम ओवर में आउट करार दिया गया।
Source: Navbharat Times May 08, 2019 18:55 UTC