Cyber Crime से निपटने के लिए Jagran Josh और Temple University साथ आए, युवाओं के लिए शुरू की पहल - News Summed Up

Cyber Crime से निपटने के लिए Jagran Josh और Temple University साथ आए, युवाओं के लिए शुरू की पहल


यह अभियान युवाओं के लिए चलाया गया, जिसमें उन्हें बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में बताया गया प्रशिक्षित किया गया। बता दें कि यह अभियान जागरण न्यू मीडिया और टेंपल यूनिवर्सिटी ने मिलकर चलाया।जागरण न्यू मीडिया ने टेम्पल यूनिवर्सिटी CARE (एप्लिकेशन, रिसर्च और एजुकेशन में साइबर सुरक्षा) लैब फिलाडेल्फिया ने मिलकर युवाओं के लिए एक अभियान चलाया। इस अभियान का नाम 'बीइंग साइबरवाइज' रखा गया। इस अभियान का मकसद भारत में होने वाले साइबर क्राइम और उनसे जुड़े क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करना था। 'बी साइबर वाइज, डॉन्ट कॉम्प्रमाइज' (Be Cyber Wise, Don't Compromise) थीम के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाया गया और युवाओं को साइबर क्राइम को लेकर सही जानकारी और ट्रेनिंग दी गई।3 हफ्ते तक यह अभियान चला, जिसमें फ़िशिंग, डीप फेक, रैंसमवेयर, पर्सनल सिक्योरिटी और ऑनलाइन स्कैम के बारे में जानकारी दी जाएगी। बता दें ये सारी जानकारी साइबर सिक्योरिटी की जानी-पहचानी हस्तियों के वीडियोज और फैक्ट्स के साथ बताई गई। साथ ही, इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जागरण न्यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश उपाध्याय ने कहा कि पूरे भारत में 13 लाख से अधिक साइबर अटैक के मामले सामने आए हैं, जिसमें भारत के युवा सबसे आगे हैं।ऐसे में हमारी कोशिश यही है कि साइबर क्राइम के बारे में युवाओं को जागरूक किया जाए। साथ ही, अपराधों से निपटने के लिए सही प्लेटफार्म को भी बताया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा यकीन है कि टेंपल यूनिवर्सिटी केयर (CARE) लैब के साथ मिलकर हम साइबर क्राइम को कम कर सकते हैं। इससे स्मार्ट और जागरूक स्टूडेंट कम्युनिटी बिल्ड होगी। साथ ही, फिलाडेल्फिया की टेंपल यूनिवर्सिटी में केयर लैब के निदेशक डॉ औंशुल रेगे ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी के सबसे बड़े एजुकेशन और करियर फील्ड के फेमस जागरण जोश के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। साइबर हमलों के बढ़ते केस परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए इसको लेकर विचार करना और लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।


Source: Dainik Jagran October 19, 2023 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...