Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो आज लाल, BitCoin-Ethereum की बढ़ी चमक - News Summed Up

Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो आज लाल, BitCoin-Ethereum की बढ़ी चमक


© Moneycontrol द्वारा प्रदत्त Crypto Price: टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो आज लाल, BitCoin-Ethereum की बढ़ी चमकCrypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अच्छा माहौल दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो- कार्डानो (Cardano) और सोलाना (Solana) ही रेड जोन में हैं। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह आधा फीसदी मजबूत हुआ है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी भी बढ़ी है। एक बिटकॉइन अभी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 26,146.16 डॉलर (21.54 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.39 फीसदी की तेजी आई है और यह 1.06 लाख करोड़ डॉलर (87.32 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। Zee Ent Share Price: शेयरों में अच्छी रिकवरी, लेकिन सोनी के साथ विलय पर एक्सपर्ट्स की ये है राय वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो ग्रीन जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सिर्फ दो- बिटकॉइन और एक्सआरपी (XRP) ग्रीन जोन में हैं। बिटक्वॉइन डेढ़ फीसदी और एक्सआरपी करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ है। सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना (Solana) करीब 23 फीसदी, फिर कार्डानो (Cardano) करीब 21 फीसदी और बीएनबी (BNB) 15 फीसदी से अधिक टूटा है। एथेरियम एक हफ्ते में करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है। Multibagger Stocks: 'Tesla' को बैट्री सप्लाई करने वाली कंपनी ने तीन साल में 1300% बढ़ाया पैसा, तीन महीने में निवेश दोगुना टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 26,146.16 डॉलर 0.50% एथेरियम (Ethereum) 1,748.68 डॉलर 0.23% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर 0.00% बीएनबी (BNB) 236.43 डॉलर 0.12% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.03% एक्सआरपी (XRP) 0.5295 डॉलर 1.70% कार्डानो (Cardano) 0.281 डॉलर (-) 1.39% डॉजकॉइन (Dogecoin) 0.06184 डॉलर 0.48% ट्रॉन (Tron) 0.07182 डॉलर 2.24% सोलाना (Solana) 15.47 डॉलर (-) 0.42% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में फिसलन पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में गिरावट आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2813 करोड़ डॉलर (2.32 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 4.02% कम रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.02 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 47.76 फीसदी हिस्सेदारी है।


Source: NDTV June 13, 2023 16:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...