Cricket News: भारत के गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को बीपीएल में लेना चाहता है बांग्लादेश - bangladesh wants to take india's non-contracted players to bpl - News Summed Up

Cricket News: भारत के गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को बीपीएल में लेना चाहता है बांग्लादेश - bangladesh wants to take india's non-contracted players to bpl


डिसक्लेमर : यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।ढाका, 17 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने नये सिरे से तैयार किये गये घरेलू टी20 लीग के स्तर को बढ़ाने के लिये गैर अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य में इस टूर्नामेंट से जोड़ना चाहता है। मैच फिक्सिंग और कुछ विदेशी खिलाड़ियों के भुगतान में देरी से 2011 में शुरू किये गये बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की छवि धूमिल हुई थी जिसके बाद देश के क्रिकेट बोर्ड ने इसे पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया और इसे ‘बंगबंधु बीपीएल’ का नया नाम दिया। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शनिवार की रात यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने उन भारतीय खिलाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा है जो उनके बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुबंधित नहीं हैं। वे सैद्वांतिक तौर पर खेल सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि हम इस बीपीएल में उन्हें ले पाएंगे लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा होगा। ’’ बीसीसीआई अपने क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है लेकिन युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीग में खेले हैं जिनमें ग्लोबल टी20 कनाडा भी शामिल है। दिलचस्प तथ्य यह है कि तीन भारतीय क्रिकेटरों मानविंदर बिस्ला, तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी और राजस्थान रायल्स के पूर्व खिलाड़ी कुमार बोरेसा उन 439 विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने बीपीएल के नये सत्र के लिये ड्राफ्ट में अपने नाम सूचीबद्ध किये हैं। ये तीनों खिलाड़ी हालांकि बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं। बीपीएल 11 दिसंबर से शुरू होगा।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...