कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें शेयर हो रही थीं कि अब इस वैक्सीन का एक ही डोज लगाया जाएगा। सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि ऐसी खबरें निराधार हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोविशील्ड की दो डोज ही लगाई जाएंगी, जैसा कि पहले बताया गया था, इसमें कोई बदलाव नहीं है। साथ ही कोवैक्सीन के भी दो डोज लगेंगे। इसके अलावा दो अलग वैक्सीन को लेकर भी डॉ पॉल ने साफ किया कि प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी एक व्यक्ति को पहला और दूसरा डोज एक ही वैक्सीन का लेना है।
Source: Navbharat Times June 01, 2021 14:15 UTC