Covid Protocol in School: बच्चों को सिखाएं कोविड बिहेवियर, स्कूल और बच्चे रखें इन बातों का ध्यान - News Summed Up

Covid Protocol in School: बच्चों को सिखाएं कोविड बिहेवियर, स्कूल और बच्चे रखें इन बातों का ध्यान


भूलकर भी न करें ये गलती स्कूल जाने वाले बच्चे मास्क हमेशा पहने रहें, स्कूल के अंदर भी मास्क न उतारें। हर बच्चे को अपने साथ सेनिटाइजर रखना चाहिए, जब भी कुछ टच करें तो हाथ सेनिटाइज करें। आंख और चेहरे पर हाथ न ले जाएं। स्कूल पहुंचते ही अपने दोस्त के बिल्कुल भी पास न जाकर खड़े हो जाएं।स्कूल की ओर से इन बातों का रखा जाए ध्यान स्कूल के इंट्री गेट पर इंफ्रारेड थर्मामीटर होना चाहिए, जिसे फीवर नहीं हो उसे ही इंट्री देनी चाहिए। हर क्लासरूम में सेनिटाइजर स्टैंड लगाना चाहिए, ताकि बच्चे इसका बार बार इस्तेमाल कर सके। स्कूल में हर बच्चे के पास एक गॉज हो, ताकि वह अपने डेस्क व चेयर को भी सेनिटाइज कर सके। स्कूल में बच्चों को अपने सीट पर ही रहना चाहिए, एक दूसरे की सीट पर नहीं जाना चाहिए। क्लास में डेस्क इस प्रकार लगाया जाए जिससे एक से दूसरे बच्चे में 6 फीट की दूरी हो। क्लास के अलावा स्कूल के दूसरे हिस्सों जैसे लाइब्रेरी व लैब में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।लंच ब्रेक पर इन बातों का रखें ध्यान स्कूल में लंच ब्रेक के लिए जाते हैं तो एक टेबल पर लंच नहीं करें, नहीं तो खतरा हो सकता है। लंच करने से पहले सेनिटाइजर का प्रयोग करें। यह बिल्कुल भी न भूलें कि यह कोरोना टाइम है। स्कूल लंच टाइम पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं है। एक दूसरे के करीब आकर एक दूसरे के टिफिन से निकालकर कुछ खा रहे हैं ऐसा न करें।स्कूल से घर लौटने के बाद क्या करें और क्या नहीं घर आने के बाद अपना बैग किसी और को न दें। बैग जिस जगह पर रखते हो वहां रखें। घर आते ही बच्चों को अपने सारे कपड़े उतारकर सोडियम हाइपोक्लोराइड से सेनिटाइज करें। पैरेंट्स भी इस बात का खास ध्यान रखें।


Source: Navbharat Times February 26, 2021 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */