Coronavirus Safety Tips For Office : ऑफिस में इन बातों पर दें ध्यान, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में मिलेगी मदद - News Summed Up

Coronavirus Safety Tips For Office : ऑफिस में इन बातों पर दें ध्यान, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में मिलेगी मदद


इस समय दुनिया के 146 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में यह संक्रमण अब तक 114 लोगों को अपनी जद में ले चुका है। इसलिए आपको हर छोटी-छोटी सावधानी बरतनी पड़ेगी। इस स्थिति में उन लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, जो ऑफिस में काम कर रहे हैं। ऑफिस में कई सारे लोग अलग-अलग एरिया से ट्रैवल करते हुए ऑफिस तक पहुंचते हैं। कुछ लोग हो सकता है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आते हों। इसलिए ऑफिस में काम करने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण वाले क्षेत्र से अगर कोई व्यक्ति ट्रैवल करता है और ऐसे लोग ऑफिस में आपसे मिलते हैं और आपकी डेस्क तक भी आते हैं तो, आपको ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। नीचे कुछ खास टिप्स बताई जा रही हैं, जिन पर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए।​ऑफिस पहुंचने के बाद डेस्क को खुद से भी करें साफ आपकी ऑफिस में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और वह इस बात से अंजान है तो ऐसे लोग आपकी डेस्क पर वायरस छोड़ सकते हैं। दरअसल संक्रमित व्यक्ति अगर आपकी डेस्क को टच करता है तो आपकी डेस्क कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगी। इसलिए किसी क्लीनिंग जेल को डेस्क पर छिड़क लें और एक टिश्यू पेपर लेकर डेस्क को अच्छी तरह साफ कर लें।​​सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से रहें दूर कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी-जुकाम से मिलता जुलता ही है। ऑफिस में कई लोगों को नॉर्मल सर्दी-जुकाम भी हो सकता है जबकि कुछ लोगों के लिए यह संदेह की स्थिति होगी। आपको ऑफिस में सर्दी-जुकाम से पीड़ित ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की जरूरत है। इस बात का ध्यान दें कि बहुत जरूरत पड़ने पर भी अगर आप ऐसे लोगों के पास जाएं तो एक डिस्टेंस जरूर मेंटेन करके रखें।


Source: Navbharat Times March 16, 2020 07:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */