Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की जांच करने पहुंचे इंदौर में हेल्थकेयर कर्मचारियों पर लोगों ने किया पथरावभोपाल, एएनआइ। भोपाल की इंदौर सिटी में लोगों ने हेल्थकेयर कर्मचारियों पर पथराव किया। दरअससल, ये कर्मचारी वहां पर लोगों की कोरोना वायरस जांच करने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि जिस इलाके में यह घटना घटी, वह था इंदौर में तातापट्टी बाखल में है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।इस वक्त मध्य प्रदेश के इंदौर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अभी हाल ही में यहां पर 12 नए कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। सिटी में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 75 हो गई है। वहीं पूरे मध्य प्रदेश में इस वक्त 98 मामले सामने आए हैं।पूरे भारत की बात करें तो इस वक्त कोरोना वायरस के चलते 41 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,834 मामले सामने आए हैं,जिसमें से 144 लोग ठीक हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है। इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन सभी लोग कोरोना को हराने में जुट गए है। चीन के वुहान से फैला यह वायरस इंसान से इंसान को फैल रहा है। जिसके चलते सभी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।अभी तक इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सिवाय एहतियात बरतने के अलावा इस बीमारी से लड़ने का अन्य कोई विकल्प नहीं है। दुनियाभर में इस वायरस की लहर पुहंच चुकी है। 200 से ज्यादा देश इश बीमारी से लड़ रहे हैं। सभी देश अपने स्तर पर इस बीमारी की वैक्सीन भी तैयार कर रहे हैं।#WATCH Madhya Pradesh: Locals of Tatpatti Bakhal in Indore pelt stones at health workers who were there to screen people, in wake of #Coronavirus outbreak. A case has been registered. (Note-Abusive language) (1.04.2020) pic.twitter.com/vkfOwYrfxK — ANI (@ANI) April 1, 2020Posted By: Pooja Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran April 02, 2020 04:18 UTC