Corona Virus Cases in Agra Ghaziabad Meerut Varanasi Bareilly Pilibhit Varanasi Gautam Buddha Nagar (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates - News Summed Up

Corona Virus Cases in Agra Ghaziabad Meerut Varanasi Bareilly Pilibhit Varanasi Gautam Buddha Nagar (COVID-19) Cases Death Toll Latest News and Updates


बुधवार को नोएडा के 9, बुलंदशहर के 2 और बस्ती, मेरठ, लखनऊ व आगरा में एक-एक केस की पुष्टिउत्तर प्रदेश के 16 शहरों तक फैला संक्रमण, बुधवार को मेरठ व गोरखपुर में हुई दो संक्रमितों की मौतदैनिक भास्कर Apr 02, 2020, 08:10 PM ISTलखनऊ. कोरोनावायरस (कोविड-19) की जांच में सहयोग न करने वाले विशेष संप्रदाय के लोगों के लिए दारूल उलूम फरंगी महल ने फतवा जारी किया है। मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा- कोरोना वायरस की जद में आए लोगों को अपना टेस्ट कराना चाहिए और इलाज भी जरुरी है। इस्लाम में एक इंसान की जान बचाना कई इंसानों की जान बचाने जैसा है। इसको छिपाना कतई जायज़ नहीं है। अगर लोग महामारी में अपना इलाज और टेस्ट नहीं कराते हैं लोग तो ये बिल्कुल गैर शरई काम है।उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटा नोएडा शहर (गौतमबुद्धनगर) कोरोना का ऐपिसेंटर बन चुका है। यहां अब तक कोरोना के 48 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 15 नए मरीज मिले। इनमें नोएडा के 9, बुलंदशहर के 2 और बस्ती, मेरठ, लखनऊ व आगरा में एक-एक केस शामिल है। कोरोना ने राज्य के 16 शहरों तक पांव पसार चुका है। अब तक 118 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं।लखनऊ: डॉक्टर की सास के बाद ससुर भी कोरोना पॉजिटिवकनाडा से राजधानी लखनऊ लौटी महिला डॉक्टर की सास के बाद उसके ससुर में भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे सेना के सेवानिवृत्त अफसर हैं। इससे पहले उनकी बहू व पत्नी में संक्रमण पाया की पुष्टि हुई थी। सेवानिवृत्त अफसर को कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया है।मेरठ में इंडोनेशिया का जमाती संक्रमितबुधवार सुबह मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है। जबकि एक अन्य की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है। वहीं, एक इंडोनेशिया के जमाती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार को कोरोना टेस्ट में 60 लोगो की जांच की गई थी, जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिस व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव आया है वह सरधना की एक मस्जिद में रूका हुआ था। दो दिन पहले पुलिस ने मस्जिद से 9 विदेशी जमातियों को ढूंढा था। ये सभी इंडोनेशिया के बताए गए थे। इन सभी को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें से आज आठ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि एक की पॉजिटिव आयी है। अब तक मेरठ में 20 लोग हुए पॉजिटिव मिले। जिसमें बुधवार को एक की मौत हो चुकी है। बुधवार को पॉजिटिव मिला शख्स इंडोनेशिया का रहने वाला है। उसे 29 मार्च को पुलिस ने सरधना से पकड़ा था।उप्र में अब तक रोगियों की मौत-शहर रोगी की उम्र संक्रमण की पुष्टि कब? मेडिकल हिस्ट्री बस्ती 25 वर्षीय युवक एक अप्रैल 30 मार्च लिवर व किडनी रोग मेरठ 72 वर्षीय बुजुर्ग 29 मार्च एक अप्रैल डायबिटीज, क्रॉनिक पल्मोनरी डिजीजप्रदेश के 1614 लोगों में कोरोना जैसे लक्षणउत्तर प्रदेश में अब तक 118 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। अब तक 1,614 लोगों में कोरोना जैसा लक्षण पाया गया है। कोरोना प्रभावित देशों से अब तक 54,156 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं। 12,414 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है।यहां-यहां इतने केस-


Source: Dainik Bhaskar April 02, 2020 06:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */