Copper Price Today: सोना चांदी बहुत हुआ अब कॉपर में लगाइए पैसे, साल भर में करीब दोगुनी हो गई है कीमत! - News Summed Up

Copper Price Today: सोना चांदी बहुत हुआ अब कॉपर में लगाइए पैसे, साल भर में करीब दोगुनी हो गई है कीमत!


साल भर में दोगुने हो गए कॉपर के दाम अभी भारत में एमसीएक्स पर कॉपर वायदा की कीमत करीब 800 रुपये प्रति किलो है। लगभग साल भर पहले यानी 10 मई को कॉपर की कीमत करीब 400 रुपये प्रति किलो है। यानी महज 1 साल में ही कॉपर ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है और इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। सिर्फ इसी साल यानी 2021 में ही कॉपर की कीमतें करीब 27 फीसदी बढ़ी हैं। जिसने कॉपर में निवेश किया था, वह इस वक्त बहुत ही फायदे में है।अभी और बढ़ेंगी कीमतें ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अभी कॉपर की कीमतों में आई ये तेजी और बढ़ेगी। 2025 तक कॉपर की कीमत 15 हजार डॉलर प्रति टन तक पहुंच सकती हैं। बैंक ऑफ अमेरिका ने तो ये भी कहा है कि 2025 तक कीमतें 20 हजार डॉलर प्रति टन तक का आंकड़ा छू सकती हैं। पिछले ही महीने कॉपर ने पहली बार करीब एक दशक के उच्चतम स्तर को छुआ था। पहली बार कॉपर की कीमत 10 हजार डॉलर प्रति टन के स्तर पर पहुंची थी।क्यों आ रही है कॉपर में इतनी तेजी? कॉपर का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स से लेकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स से ऑटो तक में सब जगह होता है। कोरोना की तगड़ी मार के बाद बहुत सारे देशों में इंस्ट्रियल एक्टिविटी फिर से शुरू हुई है, जिससे कॉपर की मांग में तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ, कोरोना काल में कॉपर का प्रोडक्शन कम हुआ है, जिससे डिमांड अधिक हो गई है और सप्लाई कम हो पा रही है। कॉपर की डिमांड सबसे अधिक चीन से आ रही है, जहां दुनिया भर के कुल कॉपर का करीब आधा कॉपर इस्तेमाल होता है। चीन दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर इस्तेमाल करने वाला देश है। इतना ही नहीं, अब दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना रही है और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ रही है। ऐसे में कॉपर का इस्तेमाल और अधिक बढ़ा है, जिससे इसकी मांग भी बढ़ी है।


Source: Navbharat Times May 11, 2021 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */