China to set up separation line on Mount Everest over Covid 19 fears - News Summed Up

China to set up separation line on Mount Everest over Covid 19 fears


दुनिया को महामारी की चपेट में लाए चीन को सता रहा डर, बनाया Mount Everest पर 'सीमा रेखा' का प्लानचीन ने यह फैसला लिया है कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा बनाई जाए ताकि उसकी ओर कोरोना संक्रमण का मामला न आ सके। चीनी मीडिया के अनुसार नेपाल के संक्रमित पर्वतारोहियों के जरिए संक्रमण फैलने से बचाव हो सके।बीजिंग, एएफपी। महामारी कोविड-19 का हवाला देते हुए अब चीन ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सीमा रेखा बनाने का अहम फैसला लिया है। जिस चीन से इस महामारी की शुरुआत हुई थी अब वही अपने इलाके को संक्रमण से बचाने की बात कह रहा है। हाल में ही एवरेस्ट पर आने वाले नेपाल के 30 से अधिक कोविड संक्रमित पर्वतारोहियों के बाद महामारी के खतरे को अपनी ओर न आने देने को लेकर चीन ने यह अहम फैसला लिया है। माउंट एवरेस्ट चीन-नेपाल सीमा को घेरता है, जिसमें उत्तरी ढलान चीन की ओर है।दरअसल एवरेस्ट पर बीजिंग ने अपनी ओर 'सीमा रेखा' बनाने का प्लान बनाया है क्योंकि चीन चाहता है कि उसके क्षेत्र में संक्रमण न आ सके। वर्ष 2019 के अंत में चीन के ही वुहान से घातक कोरोना वायरस की शुरुआत हुई और तीन महीनों के भीतर ही इसने महामारी का रूप ले लिया।China to set up separation line on Mount Everest over Covid-19 fears. Fears are growing after more than 30 sick climbers are evacuated from base camp on the Nepalese side of the world’s highest peak https://t.co/VGe0bK5l4h" rel="nofollow pic.twitter.com/HN5CroDjqZ — AFP News Agency (@AFP) May 10, 2021नेपाली बेस कैंप से निकाले गए संक्रमित पर्वतारोहीउल्लेखनीय है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में एवरेस्ट की चोटी पर कोविड संक्रमण का पहला मामला आया था। इसके बाद कई संक्रमितों की सूचना मिली। 30 से अधिक संक्रमित पर्वतारोहियों को हाल के सप्ताहों में नेपाल की दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित बेस कैंप से निकाला गया। नेपाल कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। चीन भी पहाड़ के उत्तरी किनारे पर स्थित अपने बेस कैंप में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व नियंत्रण उपायों को बढ़ाएगा। इसके तहत एवरेस्ट के प्राकृतिक क्षेत्र में गैर-पर्वतारोही पर्यटकों को प्रवेश करने से मना किया जाएगा।तिब्बती अधिकारियों के अनुसार उत्तर और दक्षिण ढलानों पर या शीर्ष पर पर्वतारोहियों के बीच संपर्क से बचने के लिए 'रोकथाम के उपाय' करेंगे। तिब्बत पर्वतारोहण संघ के प्रमुख के हवाले से सिन्हुआ न्यूज ने बताया कि माउंटेन गाइड पर्वतारोहियों को चढ़ाई शुरू करने की अनुमति देने से पहले पर्वत के शिखर पर सीमा रेखा बनाएंगे। अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। कोरोना संक्रमण के कारण चीन ने पिछले साल से ही विदेशी नागरिकों के पर्वतारोहण पर रोक लगा दी थी।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 10, 2021 05:57 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */