China industrial output: चीन की बढ़ी टेंशन, औद्योगिक उत्पादन 17 साल में सबसे धीमा - more worry for china as industrial growth disappoints - News Summed Up

China industrial output: चीन की बढ़ी टेंशन, औद्योगिक उत्पादन 17 साल में सबसे धीमा - more worry for china as industrial growth disappoints


चीन की अर्थव्यवस्था ने पिछले महीने कुछ और नरमी के संकेत दिए हैं। चीन के औद्योगिक उत्पादन में 17 साल में सबसे धीमी वृद्धि दर्ज की गई है। इससे अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध में उलझी चीन की सरकार पर दबाव बढ़ गया है। चीन लंबे समय से निर्यात और भारी उद्योग पर अपनी निर्भरता को कम कर उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था में तब्दील होने पर जोर दे रहा है।चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने शुक्रवार को कहा कि खुदरा बिक्री हकीकत में उम्मीदों के अनुरूप रही और मई में खुदरा बिक्री 8.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। विश्लेषकों ने ब्लूमबर्ग के सर्वेक्षण में खुदरा बिक्री में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था।एनबीएस ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन में सिर्फ 5.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह साल 2002 के बाद सबसे धीमी वृद्धि है। विश्लेषकों ने इसके 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। स्थिर संपत्ति निवेश में वृद्धि भी सुस्त रही। इसमें 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।चीन ने व्यापार युद्ध को कम करने के लिए इस साल भारी टैक्स कटौती और अन्य उपायों को लागू किए हैं। इस हफ्ते के शुरू में जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में वृद्धि दर्ज की गई है, जिसनें निर्यात में गिरावट के अनुमान को मात दिया।


Source: Navbharat Times June 14, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */