रायपुर के सबसे बड़े मेकाहारा अस्पताल में डॉक्टरों को कुछ घंटों के अंदर एक ही मरीज को दो बार मृत घोषित किया। पहली बार मृत बताए जाने पर परिजन 72 वर्षीय महिला को लेकर श्मशान पहुंचे। उन्हें चिता पर लिटाया, तब उनके जिंदा होने का पता चला। परिजन उन्हें दोबारा अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी सही में मौत हो चुकी थी।
Source: Navbharat Times April 28, 2021 16:30 UTC