ABP News TV: दो साल पहले छत्तीसगढ़ की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डायल 112 सेवा के लिए 40 करोड़ की लागत से 400 बोलेरो गाड़ियों की खरीद की थी, लेकिन अब यह गाड़ियां रायपुर के बटालियन ग्राउंड में खड़ी-खड़ी जर्जर हो रही हैं। 15 महीने से ये गाड़ियां इस्तेमाल में नहीं आईं क्योंकि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद डायल 112 सेवा चलाने वाली कंपनी का टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। कांग्रेस ने सरकार की इस लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि मौजूदा सरकार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और गाड़ियों को सेवा में लाया जाएगा। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है।
Source: NDTV November 26, 2024 06:28 UTC