Chhath Puja 2018: कौन हैं छठी मइया, क्या है छठ पूजा में अर्घ्य देने का वैज्ञानिक महत्व? छठ पूजा में नारियल और पानी वाला नारियल छठी मां को चढ़या जाता है. गन्नाःछठ पूजा में गन्ना को पत्तों के साथ पूजा में चढ़ाया जाता है, मान्यता है कि छठी मइया को गन्ना बहुत प्रिय है. इसलिए इसे छठ पूजा के विशेष अवसर पर छठी मइया को इस फल का भोग अर्पित किया जाता है. छठी मां को केले का पूरा गुच्छा चढ़ाया जाता है, फिर उस केले को प्रसाद के तैर पर बांटा जाता है.
Source: NDTV November 20, 2020 12:56 UTC