Chhatarpur News: देवर ने शादी के बाद भाभी को दिया ऐसा गिफ्ट कि मच गया हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तारChhatarpur News: छतरपुर में देवर ने अपनी भाभी को कट्टा गिफ्ट किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।गिफ्ट से मचा हड़कंपHighLights देवर ने भाभी को कट्टा किया गिफ्ट सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तारChhatarpur News नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। , छतरपुर। इंटरनेट मीडिया पर अपनी भाभी को अवैध हथियार उपहार में देने वाला देवर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने हवैध हथियार देते हुए इंटरनेट मीडिया पर अपनी फोटो प्रसारित की थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और देवर को दबोच लिया।मंगलवार को अवैध हथियार गिफ्ट करने वाले मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा पुलिस टीम गठित कर जांच कर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जांच में यह सामने आया कि ग्राम कतरवारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र का यह व्यक्ति अपनी नव विवाहित भाभी को भेंट करते हुए अवैध हथियार के साथ में फोटो खिंचवाई और इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड की गई है।कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद सिविल लाइन टीम थाना आरोपी की तलाश में जुट गई। दरमियानी रात्रि करीब 1:00 बजे मुखबिर के बताए स्थान अनुसार देवी जी के मंदिर के पास ग्राम कतरवारा में उक्त हुलिया के जैसा एक व्यक्ति मिला, जिसकी तलाश ली गई। आरोपित के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस 315 बोर मिला, जितसे जब्त कर लिया गया।
Source: Dainik Jagran March 13, 2024 08:40 UTC