अमित गिरी, छपराबिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर लगाम को लेकर लॉकडाउन किया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट पर है। बावजूद इसके सूबे में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। सारण जिले की बात करें तो यहां 3 दिन के अंदर चार हत्याएं हो चुकी हैं। ताजा मामला बनियापुर थाना इलाके के पैगंबरपुर गांव का है। यहां एक युवक की निर्मम हत्या किए जाने के बाद आरोपियों ने उसके शव को गांव के बगीचे में लटका दिया।मृतक शख्स की पहचान बनियापुर थाना इलाके के पैगंबरपुर गांव निवासी इस्माइल मोहम्मद के बेटे ईद मोहम्मद के तौर पर हुई है। बताया जा रहा कि मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे, वही उसके पैर को भी गमछे से बांधा गया था। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जैसे ही युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी। बनियापुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।
Source: Navbharat Times May 11, 2021 07:13 UTC