Career Pathways 2023 : कॅरियर को मिला 'पाथ', अब भरेंगे सपनों की उड़ान - News Summed Up

Career Pathways 2023 : कॅरियर को मिला 'पाथ', अब भरेंगे सपनों की उड़ान


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऐसा कॉम्बिनेशन ही स्टूडेंट्स को उनके सक्सेस स्टेशन तक पहुंचा सकता है। यह बातें सामने आईं अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज सेमिनार में, जहां गेस्ट्स और मेमोरी ट्रेनर ने स्टूडेंट्स को कामयाबी के फंडे दिए। सेमिनार के जरिए स्टूडेंट्स को यह भी मालूम हुआ कि उन्हें कामयाबी की सीढ़ी चढऩी है तो इसके लिए क्या फंडे अपनाने होंगे।कल के लिए रहें तैयार: जीडीए वीसीकार्यक्रम के चीफ गेस्ट गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के वाइस चेयरमैन आईएएस महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि 'आप सभी स्टूडेंट्स खुद की ताकत को पहचानें और उस पर काम करें। हमें आने वाले कल के लिए तैयार रहना होगा, तभी हम देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे.Ó उन्होंने अपने कॅरियर के शुरुआती दौर के बारे में भी स्टूडेंट्स को बताया। इसके साथ ही गोरखपुर में चल रही विकास परियोजना जैसे मेडिसिटी, स्पोट्र्स सिटी और नए गोरखपुर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 'सोशल मीडिया ही नई रियालिटी है। हमें एआई को पूरी तरह से अडाप्ट करना होगा। आज विदेश की कंपनियों में बड़े पद पर भारतीय बैठे हैं। इंडिया में एक स्किलसेट का गैप है। ये गैप जब दूर हो जाएगा, तब हमें कोई रोक नहीं पाएगा.Ó उन्होंने स्टूडेंट्स से भी इंटरैक्ट किया और कॅरियर से रिलेटेड डाउट्स को दूर किया।गोल सेटिंग है जरूरीकॅरियर काउंसिलिंग सेशन में स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग कर रहे मेमोरी ट्रेनर और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। तुषार चेतवानी ने बताया कि जिसकी जिंदगी में कोई 'गोलÓ नहीं है, उसकी जिंदगी गोल होती है। उन्होंने कहा कि अगर गोल सेट कर लिया गया है तो कॅरियर में भटकाव नहीं होगा। शुरुआत में थोड़ा मुश्किलें जरूर आएंगी, लेकिन इनसे हार नहीं माननी है। आप अपना एक गोल सेट करें और उसको कहीं पर लिख लें। इसके बाद उसे रोजाना देखते रहें। इससे आपका पूरा फोकस आपके गोल पर ही रहेगा। जैसा हमारा माइंडसेट होता है। वैसा ही रिजल्ट भी होता है। मेमोरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारा दिमाग एक घड़े की तरह है, जिसमें एक छोटा छेद है। इस छेद से इंफॉर्मेशन बाहर आती रहती है। उन्होंने बताया कि एग्जामिनेशन एक रिकलेक्शन है। अगर हम अपनी पढ़ी हुई चीजों को रिकलेक्ट कर लेते हैं तो वह हमेशा याद रहेंगी।अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज करेंडॉ। तुषार ने स्टूडेंट्स को पढऩे के टिप्स देते हुए बताया कि अगर किसी चीज को याद करना है तो इसके लिए उन्हें बजाए सुनने के पढऩे में ध्यान लगाना चाहिए। अगर वह अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज कर मेमोराइज करेंगे, तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं। वजह बताते हुए डॉ। तुषार ने कहा कि जो हम देखते हैं और जो सुनते हैं, इसमें 20 गुना फर्क होता है। आई से ब्रेन में जाने वाली नर्व, इयर से ब्रेन में जाने वाली नर्व से 20 गुना पॉवरफुल होती है, जिससे हम कुछ भी याद करते हैं, तो विजुअल स्टोरी हमें जल्दी याद होती है, जबकि सुनने वाली स्टोरी को याद करने में वक्त लगता है। उन्होंने कहा कि सभी फोटोग्राफिक मेमोरी के साथ पैदा हुए हैं, इसलिए सभी को इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने प्रैक्टिकल एक्सरसाइज कराकर अपनी इस बात को प्रूव भी किया।अमृता विश्वविद्यापीठम में 182 प्रोग्राम्सडॉ। तुषार ने स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो ये जरूर चेक करें कि उसके कोर्सेज रिकोगनाइज्ड हैं या नहीं। अमृता विश्वविद्यापीठम के सभी कोर्स रिकोगनाइज्ड हैं। यहां 100 से ज्यादा डिपार्टमेंट्स में 182 से ज्यादा प्रोग्राम्स हैं। अमृता के अमरावती, अमृतापुरी, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर और फरीदाबाद में ब्रांच है। फरीदाबाद में 2600 बेड का हॉस्पिटल भी है। यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल रिसर्च पेपर्स, पेटेंट्स, प्रोजेक्ट्स, पीएचडी और प्लेसमेंट पर जरूर ध्यान दें। इसके साथ ही उसकी एनआईआरएफ रैंकिंग और नैक ग्रेडिंग भी अच्छी हो।दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआतकार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। चीफ गेस्ट जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तंवर, दैनिक जागरण के जीएम प्रवीण कुमार, मॉडरेटर डॉ। तुषार चेतवानी, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर के प्रेसिडेंट अजय शाही, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के एडिटोरियल हेड शिशिर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शुरुआत में चीफ गेस्ट ने स्टूडेंट्स को कॅरियर से जुड़े अहम टिप्स दिए। इसके बाद मॉडरेटर ने मेमोरी ट्रेनिंग और इंस्टीट्यूट से जुड़ी अहम इंफॉर्मेशन दीं। कार्यक्रम में स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर के ज्वॉइंट सेक्रेटरी राजीव गुप्ता समेत अन्य अतिथियों का तुलसी का पौधा देकर वेलकम किया गया। संचालन प्रकृति त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आए विभिन्न स्कूलों के टीचर्स को सम्मानित किया गया और लकी ड्रॉ जीतने वाले बच्चों को उपहार दिए गए।यह रहे लकी ड्रॉ विनरफस्र्ट सेशनमुर्शिद सिद्दीकी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेजप्रिंस यादव, जेपी एजुकेशन एकेडमीबिट्टू मौर्या, आरपीएम एकेडमीसेकेंड सेशन -सोनम यादव, एमपी गल्र्स इंटर कॉलेजअंशिका सिंह, श्री कृष्णा एकेडमीअक्षत दुबे, लिटिल स्टार एकेडमीइन स्कूलों ने लिया हिस्सा- आरपीएम एकेडमी, सिविल लाइंस- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड- सरस्वती शिशु मंदिर, पक्की बाग- जेपी एजुकेशन एकेडमी- स्प्रिंगर लोरेटो गल्र्स स्कूल- गोरखपुर पब्लिक स्कूल- लिटिल स्टार एकेडमी- कैटेलिस्ट- स्टार पीएमटी फाउंडेशन, तारामंडल ब्रांच- एमपी गल्र्स इंटर कॉलेज- सेंट लॉरेंस स्कूल- श्री कृष्णा एकेडमी, गीडाआज भी ऑर्गनाइज होगा सेमिनारअमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शनिवार को भी कॅरियर पाथवे सेमिनार ऑर्गनाइज होगा। गोकुल अतिथि भवन में दो सेशन में एक्सपट्र्स और मेमोरी ट्रेनर्स स्टूडेंट्स को कॅरियर से जुड़ी टिप्स देंगे।


Source: Dainik Jagran September 01, 2023 18:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...