Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत - News Summed Up

Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौत


Cannes Film Festival 2019: कौन कहता है लिबरल होना और नेशनलिस्ट होना अलग बात है – कंगना रनौतन्यू दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने फ़्रांस में चल रहे Cannes Film Festival 2019 में भाग लिया हैl इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह मानती है कि राष्ट्रवाद और उदारवादी होना एक ही बात है और उन्हें इन दोनों में कोई विशेष अंतर नजर नहीं आता साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसे कौन लोग है जो इन दोनों विषयों को एक कर देखते हैl ‘मुझे पता नहीं है कि कब राष्ट्रवादी विचार का होना और Librals होना दो अलग अलग बातें हो गईl राष्ट्रवाद अपने स्वाभाव में spiritual हैlजब आप किसी से प्यार करते हो तो आप उसे अपना मान लेते हो और उसकी सभी बातों को अपना लेते होंl उन्हें आप अपने परिवार का हिस्सा मान लेते हों और ऐसा हो आपके गाँव, जाति के लोगों के साथ जैसे जैसे आप मिलते जाते हों आपका लोगों को अपने में समाहित करने की प्रक्रिया बढती जाती हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं उन सभी लोगों को समाहित करना ही हैl जो आपके संविधान को अपना मान चुके होते हैl जिनके पास समान पासपोर्ट होता है और जो आपके समान ही अपनी धरती की रक्षा करने के लिए तैयार रहते हैl राष्ट्रवाद कुछ और नहीं आपके परिवार का हिस्सा होना हैlएक देश एक शरीर के तौर पर आपको कई सारी चीजें प्रदान करता है लेकिन आजकल के युवा इस बात को समझते नहीं है और वह भौतिक चीजों में खोए हुए हैl राष्ट्रीयवाद सभी के लिए बहुत ही सरलता से उपलब्ध हैl राष्ट्रीयवाद बहुत ही अच्छा औजार हैl क्यों कोई इसका उपयोग नहीं करना चाहेगाl मेरे लिए यह मूर्खतापूर्ण प्रश्न है कि आप उदारवादी सोच की है या नहींl राष्ट्रवाद का मतलब सभी को साथ लेकर चलना ही हैl’ कंगना रनौत ने यह बातें फ़्रांस में चल रहे कास फिल्म फेस्टिवल के दौरान इंडियन पवेलियन को भेंट देने के बाद कहीlयह भी पढ़ें: Rajkummar Rao चाह कर भी नहीं कर पाए Deepika Padukone के साथ यह काम, हो गये है मायूसलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rupesh Kumar


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */