CWC 2019: भारत यहां खेलेगा वर्ल्ड कप का पहला मैच, जानें- कैसा रहा है पिछला रिकॉर्ड? नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप (World Cup) जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका सभी क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार है। इस महामुकाबले में दुनिया की टॉप टीम भिड़ेंगी और एक टीम बनेगी विश्व विजेता। इस बार भारत भी इंग्लैंड में होने वाले इस विश्व कप में खास दावेदारी प्रस्तुत करने जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला होगा साउथ अफ्रीका से, जो हैम्पशायर के रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में आपस में भिड़ेंगी।वैसे तो विश्व कप के लिहाज से इंग्लैंड काफी महत्वपूर्ण जगह है, क्योंकि इस जमीन पर ही भारत ने पहली बार साल 1983 में विश्व कप अपने नाम किया था, हालांकि हैम्पशायर का स्टेडियम भी भारत के लिए काफी खास है। जानते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड इस टीम पर कैसा रहा है।।।पहले आपको बता दें कि भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेला जाएगा। यह स्टेडियम सिर्फ टीमों के लिए ही नहीं बल्कि दर्शकों के लिए भी खास है, क्योंकि इस मैदान की दर्शक क्षमता 15 हजार है। यह स्टेडियम साल 2001 में बनकर तैयार हुआ था। यहां आमतौर पर काउंटी क्रिकेट के मैच ज्यादा होते हैं, लेकिन यहां 22 वनडे मैच भी खेले गए हैं। खास बात यह है कि यह मैच बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि यहां कई बार 300 से ज्यादा रन बने हैं।वहीं ऐसे कई बार मौके आए हैं जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें यहां मैच खेलने के लिए उतरी हैं। अगर ने यहां तीन वन-डे मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच जीता है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन में से दो मैच जीते हैं।भारत का प्रदर्शन- 2004 में भारत ने केन्या के खिलाफ मैच खेला और भारत ने 98 रन से जीत दर्ज की।- 2007 में भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला हुआ, जिसमें इंग्लैंड 104 रन से जीता।- 2011 में इंग्लैंड और भारत का एक फिर मैच हुआ और इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन- 2003 में दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मैच में दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता।- 2012 में दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में दक्षिण अफ्रीका 80 रन से जीता।- 2017 में दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में इंग्लैंड 2 रन से जीता।Posted By: Rajat Singh
Source: Dainik Jagran May 03, 2019 06:53 UTC