Hindi NewsLocalHimachalMandiHimachal Assembly Elections 2022: Jairam Thakur Filed Nomination In Thunag, Road Show, Rally And WelcomeCM जयराम ठाकुर ने भरा चुनाव नामांकन: बोले- PM मोदी और अमित शाह का आभार, उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, जिस पर खरा जरूर उतरुंगामुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में SDM थुनाग के चुनाव कार्यालय में नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने के बाद बाहर आकर वे मीडिया से रूबरू हुए और सराज की जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया।उन्होंने कहा कि सराज की जनता और पार्टी हाईकमान ने उन पर जो भरोसा जताया है, इसके लिए वे तहेदिल से आभारी हैं। हिमाचल में भाजपा मिशन रिपीट करेगी और चुनाव जीतने में मैं जी जान लगा दूंगा। पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा जरूर उतरुंगा। इसके लिए जनता के सहयोग का याची हूं।कुथाह में जनसभा को संबोधित कियानामांकन भरने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुथाह में जनसभा को संबोधित किया। CM के संबोधन के दौरान लोगों ने आन हमारी-शान हमारी, जयराम ठाकुर, जान हमारी के नारे लगाए। इस दौरान CM जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड ने हर 5 साल बाद सरकार बदलने का रिवाज बदला है। इस बार हिमाचल प्रदेश भी इसे बदल दे।इससे पहले उन्होंने मां बगलामुखी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। वहीं मंडी पहुंचने पर सराज में ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।CM जयराम के भाषण अपडेट्सलोकतंत्र के पर्व में फिर आशीर्वाद मांगने आपके बीच आया हूं। 5 साल का कार्यकाल पूरा हो हो गया। जिसमें कई अभूतपूर्व कार्य हुए।लोग कहते हैं कि ज्यादा काम नहीं करना चाहिए लेकिन हमने किया। सड़कों का जाल बिछाया। यह मैंने नहीं यह सब आपने किया, यह आपका आशीर्वाद था।बहुत लंबा भाषण देने का मेरा मन नहीं मैं आप लोगों के बीच में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा हूं आप लोगों का आशीर्वाद ना होता तो मैं यहां ना होता जो कुछ मैंने किया वह सब आपने किया और जीवन में मेरा यह लक्ष्य रहेगा इंसान को कैसे चुकता करो और यदि मौका मिलता रहा तो बार-बार आपके लिए करता रहूंगामैं एक बात जरुर कहना चाहता हूं सारे काम बड़े-बड़े लोग नहीं करते। कुछ काम छोटे लोग भी करते हैं । इसलिए आओ हम सब मिलकर यह काम करें कि जो सरकार हिमाचल में हर 5 साल बाद बदल जाती थी, इस बार हम इस रिवाज को बदल देंगेCM जयराम ठाकुर की जनसभा के लिए कुथाह में जुटी भीड़।सुबह ही हिमाचल लौटे जयरामबता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पार्टी टिकट आवंटन के चलते हो रही बैठकों के कारण दिल्ली में थे, लेकिन आज सुबह ही वे हिमाचल लौटे। वे मंडी में रैनगलु हेलिपैड पर उतरे और वहां से मां बगलामुखी के दर्शन करने चले गए। वह बाय रोड कुथाह में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।छक्का मारने की तैयारी में जयराममुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 बार जीतकर विधानसभा में अपने इलाके का प्रतिनिधत्व करते आए हैं और इस बार छक्का लगाने की तैयारी में हैं। पहाड़ी एवं ग्रामीण पृष्ठभूमि होने के चलते उनकी अपने देवी-देवताओं में भी प्रगाढ़ आस्था है।इसके चलते वह चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने से पहले अपने ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने अपने कुल पुरोहित से नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवाया है, जिसके हिसाब से ही सारा कार्यक्रम तय किया गया।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2022 21:27 UTC