हमें फॉलो करेंरायपुर। राज्य सरकार ने बीते 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। मंगलवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।सामान्य प्रशासन विभाग की अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा की ओर से जारी आदेश में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की सहायक महाप्रबंधक यामिनी पाण्डेय गुप्ता को रेरा का रजिस्ट्रार, रेरा की रजिस्ट्रार अनुप्रिया मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग का अवर सचिव बनाया गया है।अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य को नगरीय प्रशासन व विकास विभाग का अपर संचालक तथा हेमंत कुमार मत्स्यपाल को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड का सहायक महाप्रबंधक बनाया गया है।इनका भी तबादलाडा ऋतु वर्मा- मंत्रालयप्रदीप कुमार साहू- अपर कलेक्टर, जशपुरनरेन्द्र पैकरा- संयुक्त कलेक्टर, कबीरधामऋषिकेश तिवारी- संयुक्त कलेक्टर, बस्तरनिशा नेताम मंडावी- संयुक्त कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारादुलीचंद बंजारे- संयुक्त कलेक्टर, गरियाबंदयुगल किशोर उर्वशा- संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुरमनीष साहू- संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुरप्रवीण तिवारी- डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़घनश्याम सिंह तंवर- डिप्टी कलेक्टर, बेमेतरातरूण साहू- डिप्टी कलेक्टर, बालोदतुलसीदास मरकाम- डिप्टी कलेक्टर, गरियाबंदहर्षलता वर्मा- डिप्टी कलेक्टर, कबीरधामगगन शर्मा- डिप्टी कलेक्टर, बस्तररमेश कुमार मोर- डिप्टी कलेक्टर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
Source: Dainik Jagran February 27, 2024 13:40 UTC