CES 2026: बच्चों के लिए आया Robot Fan, स्मार्ट कूलिंग के साथ सेफ्टी का भी ख्याल - News Summed Up

CES 2026: बच्चों के लिए आया Robot Fan, स्मार्ट कूलिंग के साथ सेफ्टी का भी ख्याल


CES 2026: बच्चों के लिए आया Robot Fan, स्मार्ट कूलिंग के साथ सेफ्टी का भी ख्याल CES 2026 में एक खास ब्लेडलेस रोबोट फैन पेश किया गया है, जिसे छोटे बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह फैन बिना खुले ब्लेड के काम करता है, जिससे बच्चों के पास रहने पर भी किसी तरह की चोट का खतरा नहीं रहता। यह रोबोट फैन नीचे से हवा खींचकर सामने की तरफ सॉफ्ट और कंट्रोल्ड एयर फ्लो देता है। इसमें तीन एयर स्पीड मोड दिए गए हैं, जिससे पैरेंट्स बच्चे के हिसाब से हवा की स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से इस फैन को बेबी स्ट्रॉलर, पालना या बेड के पास आसानी से लगाया जा सकता है। साथ ही इसका एंगल एडजस्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे हवा सीधे बच्चे तक पहुंचे। यह गैजेट उन पैरेंट्स के लिए एक स्मार्ट और सेफ कूलिंग सॉल्यूशन है, जो गर्मी के मौसम में बच्चों को ठंडी हवा देना चाहते हैं, वो भी बिना किसी रिस्क के।


Source: Navbharat Times January 08, 2026 18:10 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */