CDS बस एक ओहदा है वो अकेला काम नहीं कर सकता है : जनरल बिपिन रावत - News Summed Up

CDS बस एक ओहदा है वो अकेला काम नहीं कर सकता है : जनरल बिपिन रावत


थल सेना के प्रमुख के तौर आज वह रिटायर हो रहे हैं. मैं उनके परिवार को भी बधाई देना चाहता हूं जो उन्हें सेवा करने के लिए मदद करते हैं. CDS बस एक ओहदा है वो अकेला काम नहीं कर सकता है, टीम वर्क ही सफलता दिलाता है. आज CDS का कार्यभार संभालेंगे जनरल बिपिन रावत, 'सिंगल प्वॉइंट आदेश' देने का मिला अधिकार, क्या हैं इसके मायनेगौरतलब है कि सीडीएस बनने के बाद जनरल रावत अब रक्षा मंत्रालय के प्रधान सैन्य सलाहकार और सैन्य मामलों के नए विभाग के प्रमुख होंगे. सरकार ने घोषणा की है कि रावत को सीडीएस नियुक्त किया गया है, वह 65 वर्ष की उम्र यानी 31 मार्च, 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे.


Source: NDTV December 31, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */