CBSE ने दी बड़ी सहूलियत: प्री-बोर्ड न दे पाने वाले 10वीं के दिव्यांग या कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स फोन पर परीक्षा दे सकेंगे, स्कूल इनका रिकॉर्ड रखेगा - News Summed Up

CBSE ने दी बड़ी सहूलियत: प्री-बोर्ड न दे पाने वाले 10वीं के दिव्यांग या कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स फोन पर परीक्षा दे सकेंगे, स्कूल इनका रिकॉर्ड रखेगा


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarMore Than 40 Percent Of Disabled Students Will Be Able To Take The Exam On Phone, New Provisions Made By CBSEAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपCBSE ने दी बड़ी सहूलियत: प्री-बोर्ड न दे पाने वाले 10वीं के दिव्यांग या कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स फोन पर परीक्षा दे सकेंगे, स्कूल इनका रिकॉर्ड रखेगाश्रीगंगानगर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं की परीक्षा के लिए असेसमेंट स्कीम के तहत दिव्यांग स्टूडेंट्स को विशेष छूट दी है। इसके मुताबिक दिव्यांग स्टूडेंट्स जो स्कूल लेवल पर हुए असेसमेंट में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनका मूल्यांकन दूसरे जरिए से किया जाएगा।बोर्ड की तरफ से जारी असेसमेंट स्कीम के मुताबिक, अगर कोई दिव्यांग स्टूडेंट्स किसी कारण से सेशन 2020-21 में हुई स्कूल स्तर पर हुई मूल्यांकन योजना जैसे यूनिट टेस्ट, हाफ इयरली टेस्ट या प्री-बोर्ड में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनका असेसमेंट अब पोर्टफोलियो, प्रोजेक्ट, ऑनलाइन प्रेजेंटेशन, क्विज, ओरल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए फोन या किसी और तरीके से सवाल-जवाब कर मार्क्स तय किए जा सकते हैं।कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स के लिए भी अलग व्यवस्थाअगर कोई स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित है और पहले गैरहाजिर रहा है तो उसके लिए स्कूल ऑनलाइन/ऑफलाइन या फोन के जरिए परीक्षा करवा सकता है। इसके डॉक्यूमेंट्री एविडेंस भी रिकॉर्ड करने होंगे।इन स्टूडेंट्स को मिलती है सुविधाशिक्षा विभाग श्रीगंगानगर के जिला दिव्यांगता प्रकोष्ठ के समन्वयक भूपेश शर्मा ने बताया कि PWD एक्ट-2016 के अनुसार SWSN कैटेगिरी के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड समेत दूसरी परीक्षाओं में कई तरह की रियायतें रहती हैं। इसी के आधार पर बोर्ड ने स्कूल लेवल पर ली गई परीक्षाओं में गैरहाजिर रहे दिव्यांग विद्यार्थियों को फोन पर परीक्षा देने सहित दूसरे ऑप्शन की सुविधा दी है।बोर्ड ने जारी की असेसमेंट स्कीमबोर्ड की ओर से जारी की गई नई मार्क्स पॉलिसी के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। CBSE के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नतीजे तैयार करने के लिए हर स्कूल को एक 8 सदस्यों वाली रिजल्ट कमेटी बनानी होगी। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा मैथ, सोशल साइंस, साइंस और दो लैंग्वेज टीचर होंगे। कमेटी में 2 टीचर दूसरे स्कूल से भी रखने होंगे।स्कूलों को टाइम टेबल भेजा गयास्कूलों से मिले अंकों के आधार पर बोर्ड 20 जून को नतीजे जारी करेगा। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया के अलग-अलग चरणों को पूरा करने का एक टाइम टेबल भी स्कूलों को भेजा है।CBSE की डेट शीट5 मई - स्कूलों को रिजल्ट कमेटी बनाई गई10 मई - रेशनल डॉक्यूमेंट तैयार करने की आखिरी तारीख15 मई - यदि स्कूल कोई असेसमेंट करना चाहे25 मई - रिजल्ट का फाइनलाइजेशन5 जून - रिजल्ट सबमिशन11 जून - इंटरनल असेसमेंट के अंक जमा20 जून - बोर्ड रिजल्ट जारी करेगाइस फॉर्मूले से जोड़े जाएंगे 100 अंक20 अंक - इंटरनल असेसमेंट10 अंक - यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट30 अंक - मिडटर्म/ हाफ इयरली टेस्ट40 अंक - प्री-बोर्ड एग्जामिनेशन


Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 05:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */