CAA Protest VIDEO: जामिया की आयशा रेन्ना के बयान पर भड़की माकपा, कहा- माफी मांगो - News Summed Up

CAA Protest VIDEO: जामिया की आयशा रेन्ना के बयान पर भड़की माकपा, कहा- माफी मांगो


CAA Protest VIDEO: जामिया की आयशा रेन्ना के बयान पर भड़की माकपा, कहा- माफी मांगोचेन्नई, पीटीआइ/ एएनआइ। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा आयशा रेन्ना ने मलप्पुरम में कहा कि हम अल्पसंख्यक या मुस्लिम बहुजन राजनीति के उदय के गवाह बनने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि चंद्रशेखर (भीम आर्मी चीफ) को तुरंत रिहा किया जाए। इतना ही नहीं, आयशा ने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में, जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों को पिनारयी विजयन सरकार और उनकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। हम उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।भड़की माकपा ने कहा, माफी मांगोवहीं दूसरी ओर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा आयशा रेन्ना के खिलाफ मलप्पुरम में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नाम का इस्तेमाल करने के लिए उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया।रंगोली बनाकर महिलाओं ने किया प्रदर्शनवहीं रविवार को पुलिस ने कहा कि पांच महिलाओं सहित आठ लोगों को रविवार को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था, जब उन्होंने 'कोलाम' (रंगोली) बनाकर यहां सीएए विरोध प्रदर्शन किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने और दूसरों को असुविधा पहुंचाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया था।तमिलनाडु में जारी विरोधतमिलनाडु के कई हिस्सों में राजनीतिक दलों और नागरिक समाज समूहों द्वारा पिछले कई दिनों से नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। दक्षिण चेन्नई के बेसेंट नगर इलाके में रविवार को आठ लोगों के समूह ने विरोध प्रदर्शन किया।सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के विरोध को व्यक्त करने के लिए उन्होंने 'कोल्लम' का इस्तेमाल किया और पुलिस द्वारा हिरासत में लेने से पहले 'नो टू एनआरसी' और 'नो टू एनपीआर' के नारे लगाए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने उन्हें चेतावनी दी और बाद में उन्हें छोड़ दिया। हिरासत में लिए गए लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके फोन छीन लिए।Posted By: Ayushi Tyagiडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 29, 2019 08:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */